जगत के पालनहार प्रभु श्री राम की असीम कृपा से और कलयुग के संकट मोचन भक्तों की सदैव रक्षा करने वाला आराध्य देव श्री श्री बालाजी महाराज की असीम अनुकंपा से पूज्य गुरुदेव के पावन सानिध्य में यात्रा घाटा मेहंदीपुर बालाजी दिनांक 20 May 2025 से 24 May 2025 तक उपरोक्त कार्यक्रम अनुसार होगी आप सभी भक्तजन अपना यात्रा संबंधित कार्यक्रम का विवरण उपरोक्त सूचना विवरण के अनुसार भेजे
1. यात्रा बुकिंग में जो यात्री 20 May 2025 से 24 May 2025 की शाम यात्रा करेंगे उनकी बुकिंग कन्फर्म हेतु प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
2. सुपर डी लक्स AC एवं डी लक्स कमरों में 50 प्रतिशत बुकिंग राशि यात्रा बुकिंग के समय जमा करानी होगी।अन्यथा बुकिंग कन्फर्म नही होगी।
3. केवल 1 दिन या 2 दिन की यात्रा में कमरा बुकिंग धर्मशाला में कमरों की उपलब्धता के आधार पर बुकिंग प्राथमिकता के आधार पर होगा। इसमे अंतिम चार्ट बनने पर बुकिंग कन्फर्म मानी जायेगी।
4. 16 May 2025 अंतिम तिथि के बाद कोई भी बुकिंग मान्य नही की जाएगी।